जमशेदपुर में स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि सभा आयोजित, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Jamshedpur : भारतीय उद्योग जगत को विश्व के पटल पर स्थापित करने वाले पद्म विभूषण स्वर्गीय रतन टाटा के याद मे सिंघभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान चैम्बर के तमाम पदाधिकारी समेत तमाम सदस्य एवं कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे, सभी ने स्वर्गीय रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, चैम्बर के सदस्य सह विहिप के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की उन्हें स्वर्गीय रतन टाटा से तीन बार मुलाक़ात एवं बातचीत का अवसर प्राप्त हुआ, उन्होने कहा की इतने बड़े व्यक्तित्व होने के बावजूद वें जमीन से जुड़े व्यक्ति थे, उनके दूरदर्शी सोच ने भारतीय उद्योग को ना केवल विश्व पटल पर स्थापित किया बल्कि अपने अंतिम समय तक उन्होने मानवता की सेवा को स्सर्वोपरी रखा, ऐसे महान व्यक्ति को भारत रत्न से नवाज़ा जाना चाहिए.

खबरें और भी हैं...