Jamshedpur : सोमवार को एसएसपी ने पिछले दिनों मानगो पुल के कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को सुरक्षित रेस्क्यू करने वाले दो कांस्टेबलों वसीम खान और वीरेंद्र नाथ कुमार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सहायक अवर निरीक्षक सिदगोड़ा थाना दानियाल सांगा, नीरज कुमार गुप्ता साकची थाना एवं एक थाना प्रभारी को भी कांड के त्वरित उद्भेदन और निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए इन्हें यह सम्मान दिया गया है. आगे भी इस तरह के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.