जमशेदपुर - युएफसी फैमली द्वारा लगातार छठे वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 28 और 29 सितंबर को गोलमुरी स्थित युएफसी ग्राउंड में होगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया, "यह आयोजन क्षेत्र में खेल स्पर्धा को बढ़ावा देने और फुटबॉल खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देने के लिए किया जा रहा है।"इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें झारखंड, बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों की टीमें शामिल हैं। प्रत्येक टीम में दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 28 सितंबर को करेंगे। पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार एक लाख नगद सहित ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार नगद सहित ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 30 हजार नगद सहित ट्रॉफी और चौथा पुरस्कार 20 हजार नगद सहित ट्रॉफी शामिल हैं।