त्योहारों में जमशेदपुर पुलिस अलर्ट: एसएसपी किशोर कौशल ने दिए सुरक्षा के निर्देश!

जमशेदपुर मे त्योहारों के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को पीसीआर परिसर मे टाइगर मोबाइल, टैंगो एवं पीसीआर जवानों से संवाद किया तथा उन्हें कई दिशा निर्देश दिए, उन्होने तमाम स्थलों मे बराबर गस्ती एवं विधि वयवस्था को दुरुस्त रखने का दिशा निर्देश दिया, साथ ही निर्देश दिया की किसी तरह की कोताही होने पर करवाई भी होगी, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की सभी को निर्देश दिया गया है की कोई भी एक स्थान पर ना रुके बल्कि लगातार गतिशील रहे ताकि पूजा मे आम नागरिकों को कोई असुविधा ना हो साथ ही रैश ड्राइविंग के मामले मे कहा की वैसे स्पॉट को चयनित किया गया है जहां रैश ड्राइविंग होती है, और वहां विशेष ट्रैफ़िक विभाग की विशेष जाँच दल मौजूद रहेगी जो रैश ड्राइविंग करने वालों पर त्वरित करवाई करेगी और उनके वाहन भी सीज़ की जाएगी. 

खबरें और भी हैं...