जमशेदपुर में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा विवाद: जयराम महतो की पार्टी जीकेएलएम ने छात्रों के आंदोलन को दिया समर्थन!

जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहा परीक्षार्थी को अब राजनीतिक दल का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है जहां जयराम महतो की पार्टी अब छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रही है.  पिछले दो दिनों से पूर्वी सिंहभूम जिले मुख्यालय में चौकीदार परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर काफी संख्या में परीक्षार्थी धरना पर बैठे हैं और चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं जहां अब छात्रों के आंदोलन को जयराम महतो की पार्टी जीकेएलएम का समर्थन प्राप्त हो रहा है छात्रों का दर्द सुनने पहुंचे जेकेएलएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड में बड़े पद की नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत मिलती थी मगर अब चौकीदार बहाली में भी काफी त्रुटियां देखने को मिल रही है जो सीधे-सीधे नियुक्ति घोटाला की तरफ इशारा कर रही है ऐसे में कई छात्रों का भविष्य अधर्म पर लटक गया है जहां हम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा दोबारा करने की मांग कर रहे हैं. 

खबरें और भी हैं...