Jamshedpur : महालया पर समाजसेवी भोला झा ने गरीबों को वस्त्र और भोजन का दान किया

Jamshedpur :  आज महालया के पावन अवसर पर समाजसेवी भोला झा ने अपने आवास पर गरीबों को वस्त्र और भोजन का दान किया। यह उनकी 16 वर्षों की निरंतर सेवा है, जो माता रानी के आशीर्वाद से समाज के वंचित वर्ग की सेवा में समर्पित है।भोला झा ने कहा, "महालया का दिन माता रानी की आराधना का दिन है। हमें अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा और इज्जत की रक्षा के लिए माता रानी से प्रार्थना करनी चाहिए।"उन्होंने आगे कहा, "गरीबों को वस्त्र और भोजन का दान करना माता रानी को सबसे बड़ा पूजा है। मैं इस कार्य को करते हुए अपने आप को धन्य महसूस करता हूं।" इस अवसर पर कई गरीब परिवारों को वस्त्र और भोजन का दान किया गया। समाजसेवी भोला झा की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि यह सच्ची सेवा है जो समाज को एकजुट करती है।

खबरें और भी हैं...