जमशेदपुर मे गुरुवार को झामुमो जिला समिति की बैठक आयोजित की गई, इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पाण्डेय मुख़ रूप से उपस्थित रहे, साथ ही मंत्री रामदास सोरेन, विद्यायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार समेत पार्टी के जिला स्तर के नेताओं के साथ बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता शामिल हुए, मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु झामुमो अपने आप को बूथ स्तर पर मजबूत करने मे जुटी हुई है, बैठक मे तमाम कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर संगठन को और मजबूत करने हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए, केंद्रीय महासचिव विनोद पाण्डेय ने कहा की संगठन के बैठक ने कार्यकर्ताओं का जोश देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आगामी विधानसभा चुनाव का नतीजा झामुमो गठबंधन के पक्ष मे आएगा, राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक लाभुक तक पहुंचे इसपर सभी को दिशा निर्देश दिया गया है, आगामी विधानसभा चुनाव मे विपक्ष को एक बार फिर से मात देते हुए झामुमो सरकार बनाएगी.