जमशेदपुर में रक्तदान की मिसाल: विभाष शुक्ला ने किया 28वीं प्लेटलेट दान, नवलेश कुमार और हितेश पटेल भी रहे सहयोगी

जमशेदपुर, 03 अक्टूबर। 'दुर्गा दुर्गति नाशिनी' जैसे मंत्रो को सगुण रूप में चरितार्थ करते टाटा स्टील के यूनियन कमिटी मेंबर श्री विभाष शुक्ला ने आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर में 28वी प्लेटलेट का दान किया। ज्ञात हो कि श्री शुक्ल नियमित रक्तदाता है और इससे पूर्व भी 19 बार रक्तदान एवं कोरोना के समय भी 02 बार प्लाज्मा दान कर चुके है और जीवन रक्षा के इस मुहिम में सैदव ततपर रहते है। साथ ही साथ टाटा स्टील के ही नवलेश कुमार एवं जमशेदपुर के हितेश पटेल ने भी जीवन रक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भी प्लेटलेट का दान किया।

इस शुभ अवसर पर रेड क्रोस के एस. डी. पी प्रभारी श्री प्रभु नाथ सिंह एवम ब्लड सेंटर के प्रशाशक श्री संजय चौधरी ने उपस्थित होकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और आग्रह किया कि युवा बढ़चढ़ कर इस सेवा प्रकल्प में योगदान दे।

खबरें और भी हैं...