सवर्ण महासंघ जमशेदपुर की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

Jamshedpur : सवर्ण महासंघ जमशेदपुर की बैठक संस्थापक सह संरक्षक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में गांधी घाट पार्क साकची पर हुई जिसमें सवर्णों ने कहा कि राष्ट्र और समाज के सरक्षक और नेतृत्वकर्ता हम जरूर है लेकिन लेकिन अपनी आपसी एकजुटता की कमी के चलते हम आजादी के बाद से आज तक राजनीतिक पार्टियों का पिछलग्गू बनकर रह गये है जिसके चलते पूरे भारत में जाति वाद वश वाद धर्म परिवर्तन समलैंगिक संबंध लीव इन रिलेशनशिप ‌ जाति आधार पर नौकरी और शिक्षा में आरक्षण जैसा कानून बन गया है जिससे भारतीय संस्कृति का ह्रास हो रहा है और समाज जाति धर्म के नाम पर बटकर आपस में लड रहा है जिसका अप्रत्यक्ष रूप से लाभ राजनीतिक पार्टियां ले रही है राजनेता महत्वांकाक्षी हो गये है वे राष्ट्र हित और जनता की भावनाओं और सुविधा को भुलकर व्यक्तिगत स्वार्थ में भूल गए हैं । जहां देश की जनता दो शाम की रोटी के और एक हजार पेंशन के लिए मुहताज है वहीं भारत के सांसद और विधायक हारने के बाद भी आजीवन पेंशन लेते हैं यह देश की जनता के साथ घोर अपराध है जिसके खिलाफ कोई बोलने वाला नहीं है राजनीतिक पार्टियां बाहर में आपस में लड़ती है लेकिन अपनी सुविधा के लिए संसद और विधानसभा में एक हो जाते हैं ये कैसी विडम्बना है जब हम देश और समाज का नेतृत्व करते थे तो हमारा उद्देश्य था देश की रक्षा और जनता की सेवा हम संघर्ष में खुद तलवार उठाते थे अपने बेटे और भाइयों को समर में भेजते थे और आज के राजनेताओं के  बेटे सिर्फ सांसद और विधायक तथा प्रशासनिक पदाधिकारी बनते है और गरीब के बच्चे सरहद पर अपने पीठ पर गोली की झोली और ये कन्धे पर बन्दूक लिए शहीद हो रहे हैं जिसे सरकार सिर्फ तिरंगे का कफन और कुछ मुआवजा देकर सन्तोष की सांस लेती है इन सभी बिंदुओं पर रणनीति बनाने के लिए आज बैठक में निर्णय लिया गया बैठक में डी के मिश्रा दशरथ चौबे  प्रशान्त कुमार सिंह सुशील श्रीवास्तव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव सत्य प्रकाश सिंह मधुकर जी  वाई पी सिंह मंजू सिंह अनिता सिंह रचना श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद थे . 

खबरें और भी हैं...