जमशेदपुर : भक्ति के रंग में रंगा बालिगुमा, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन..हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

जमशेदपुर के बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी परिसर ने आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया, समापन से पूर्व संध्या पर श्री धाम वृन्दावन से आये कथा वाचक पंडित अनुराग कृष्ण महाराज ने राधे कृष्ण के भजनो से श्रद्धांलुओं को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया, हजारों हजार की संख्या मे महिला व पुरुष इस भागवत कथा यज्ञ के साक्षी बने . 

 आयोजन समिति के अध्यक्ष नील कमल ने बताया की इस वर्ष से परिसर मे इसकी शुरुवात की गई है जो हर वर्ष यूँ ही जारी रहेगा, उन्होने कहा की क्षेत्र के निवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना लिए इसका आयोजन किया गया है, साथ ही भागवद कथा के श्रवण से सभी के भीतर ज्ञान का संचार होता है साथ ही आज की युवा पढ़ी मे अपने धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना भी जागृत होती है.

 

खबरें और भी हैं...