पाकुड़ जिले के लिट्टीपाडा प्रखंड में ब्रेन मलेरिया हुए पाँच बच्चों की मौत के बाद राजमहल सांसद विजय हंसदा आँसू पोछने पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये । सांसद ने कहा कि स्वस्थ विभाग द्वारा बेहतर से बेहतर तरीके ग्रामीणों इलाके साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने दिशा निर्देश दिए हैं । इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिवार के साथ है औऱ आगे भी सहायता की जाएगी । इलाके पर सरकार और जिला प्रशासन पूरी नजर रखे हुई है ।
फॉगिंग कराया जा रहा है। मच्छरदानी का वितरण भी किया जा रहे हैं। 23 गांव का सर्वे भी किया गया है। सड़क पानी बिजली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिला प्रशासन और हेमंत सरकार ग्रामीण क्षेत्र पर नजर बनाई हुई है ताकि एक भी गरीब को किसी तरह की परेशानी ना हो। सांसद विजय हांसदा ने बड़ा कुटलो गांव के ग्राम प्रधान, मुखिया सहित ग्रामीणों से यहां की समस्या को जाना और त्वरित कार्रवाई करने के लिए लिट्टीपाड़ा बीडीओ श्रीमान मरांडी को आदेश दिया कि जितना जल्द से जल्द हो यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए। आपको बता दें पाकुड़ जिले का लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल्य है और इस इलाके में समस्याओं का अम्बार है । समय रहते यहां जनप्रतिनिधि और सरकारी महकमे के लोग ध्यान दिए रहते तो पाँच बच्चों की जान नहीं जाती ।