Jamshedpur : आज दिनांक 3.12.2024 को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने किया। विषय प्रवेश करते हुए महामंत्री श्री आरके सिंह ने बैठक का एजेंडा पेश किया। साथ ही प्रथम बैठक होने के कारण परिचय का कार्यक्रम, विभिन्न डिवीजन के समस्याओं पर चर्चा, 21 दिसंबर को स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास जी की जयंती पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजन आदि पर भी चर्चा को आमंत्रित किया गया। सभी कमेटी मेंबरों ने बारी-बारी से अपना परिचय के साथ अपने विचार को बैठक में रखे। बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर यूनियन के सलाहकार श्री प्रवीण सिंह उपस्थित हुए । उन्होंने अपने संबोधन में कहा मजदूर के हितों की रक्षा के लिए आप सब कमेटी मेंबर के रूप में यूनियन से जुड़े हैं। आप ज्यादा से ज्यादा समय कर्मचारी साथियों को दे। संस्था में एक नेतृत्व पर विश्वास और उसके पीछे सभी लोगों की कार्य शक्ति होनी चाहिए। जैसे मां दुर्गा का चेहरा एक दिखता है पर कई देवी देवताओं का शक्ति रुपी हाथ 10 आपने देखा होगा इस तरह से सभी कमेटी मेंबरों की शक्ति नेतृत्व करता पर होनी चाहिए और नेतृत्वकर्ता का एक चेहरा मजदूर हित के लिए कार्य करने के लिए एक होना चाहिए। यही यूनियन है यही यूनियन का सही मतलब है। अध्यक्ष महोदय श्री गुरमीत सिंह ने नए सदस्यों का स्वागत किया और तालमेल अनुशासन के साथ कार्य करने की सलाह सभी को दिया। कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्ष, महामंत्री एवं सलाहकार महोदय को फूलों का गुलदस्ता देकर सभी पदाधिकारी द्वारा उन्हें सफल चुनाव कराने के लिए बधाई दी। बैठक में सभी की बातों को सुनने के बाद महामंत्री श्री आर के सिंह ने कहा आज यह पहली बैठक है हम लोग अगले 3 महीने का कार्यक्रम तय करेंगे 21 दिसंबर को गोपेश्वर जयंती के पूर्व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करना है। साथ ही साथ 3 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करना है। यूनियन की शक्ति अनुशासन और एकता होती है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन इसे पालन कर ट्रेड यूनियन के क्षेत्र में अपना नाम कायम किया है। आप सभी से हम आशा करते हैं वही तालमेल और जोश के साथ हम लोग आगे भी कार्य करेंगे। मजदूर हित को सर्वोपरि रखते हुए युनियन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया । पूर्व ऑफिस वेयरर पी के मोहंती का देहांत होने के कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।