JAMSHEDPUR :आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आह्वान पर, पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा बारीडीह निवासी 39 बर्षीय कुमारेस हाजरा जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर अपना 60बां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 100बां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पुरा किया. और इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए 771बां एसडीपी रक्तदान को भी पुरा कर लिया.
रक्तदान के क्षेत्र में इस कामयाबी को कुमारेस ने गणतंत्र दिवस के 75बें बर्ष को जहां समर्पित कर दिया वहीं इसका श्रेय अपने माता पिता, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक के साथ सभी सदस्यों एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी जी के साथ साथ सभी डॉक्टर्स एवं पदाधिकारियों को दिया. आज शतकीय पारी खेलने के पहले पुरा जमशेदपुर ब्लड सेंटर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. पहला युवा शतकवीर रक्तदाता के आगमन के साथ ही वंदन के साथ अभिनंदन करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एवं जैसे ही अपना शतकीय पारी को पुरा किया जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की और से फुलों का गुलदस्ता देते हुए, शाॅल ओढ़ाकर, एवं यादगार स्वरुप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे धर्मपत्नी डॉक्टर शिवानी हाजरा, पुत्र अनिकेत हाजरा, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रिता सिंह, डॉक्टर कामत, एसडीपी प्रभारी सह अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, अनुप कुमार श्रीवास्तव, धीरज कुमार, शुभोजीत मजुमदार, धनंजय प्रसाद, अभिषेक धर, आदित्य कुमार, पदाधिकारी अरुणभो मोइत्रा, स्वर्णा मोइत्रा, अजय, उमाशंकर, स्वपन, सुवीर, श्रीदीप, शुभांकर, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़ एवं रविशंकर.



