जमशेदपुर: गोंड समाज वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म महोत्सव एवं जमशेदपुर गोंड महिला समिति की चौथी वर्षगांठ मनाई जाएगी

जमशेदपुर :  भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर के द्वारा एक बैठक रखी गई की अध्यक्षता श्रीमती नीतू कुमारी ने किया जिसमें महिलाएं पुरुष दोनों ही शामिल हुए अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह भी उपस्थित रहे विषय गोंड समाज वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म महोत्सव सारे गोंड समाज की गौरव की बात है की इसके साथ ही साथ जमशेदपुर गोंड महिला समिति की चौथी वर्षगांठ भी मनाई जाएगी अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के पुरुष एवं महिलाएं ने निर्णय लिया है की उनके नाम से केक काटी जाएगी और कुछ समाज के महिलाएं या पुरुष वीरांगना रानी दुर्गावती के बारे में दो दो शब्द कहेंगे इसके बाद समाज में कुछ नई महिलाएं जुड़ी है उनको भी सम्मानित की जाएगी.

कार्यक्रम मनाने की जगह इस्ट प्लांट बस्ती मोड पर सामुदायिक विकास भवन मे बड़ी ही हर्ष उल्लास के साथ ही साथ गोंड समाज के लोगों का कहना है कि इस बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि सारे देश में गोंड समाज की वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जन्म महोत्सव मनाई जाएगी और मोदी जी ने या भी कहा है कि रानी दुर्गावती के नाम से चांदी का सिक्का भी चलाया जाएगा।

इसके लिए अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सारे पदाधिकारी सदस्य गण पूरे समाज के लोग महिलाएं,पुरुष, युवा , बच्चे सभी के मन में खुशी की लहर जागी है इसके लिए गोंड समाज के लोगों के लिए गौरव की बात क्या होगी अगर ऐसा हो जाए तो गोंड समाज के लोगों के ओर से तहय दिल से बैठक में शामिल हुए लोग बैठक कि जगह माला कुमारी,लिलावती के फ्लैट काशीराम परिसर फिटवील ट्रेलर बिल्डिंग फ्लैट नंबर 532 पांच तल्ला पर निवास स्थान पर कि गई है बैठक में शामिल हुए कुछ लोग लोग श्री दिनेश साह, नीतू कुमारी, अंबे ठाकुर, मंजू देवी, लीलावती देवी,नीशा देवी, चंपा देवी, पार्वती देवी, ज्योति कुमारी, बुधिया देवी, माला कुमारी, कामेश्वर प्रसाद, मुन्ना प्रसाद और सोहन साह सहित कई लोग शामिल थे बैठक पर सभी कि गोंड समाज के महिलाएं पुरुष सोच विचार से फैसला लिया गया है कि वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म महोत्सव और महिला समिति के महिला दिवस को एक ही साथ हर साल मनाएंगे गोंड समाज के लिए महिलाओं के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि रानी दुर्गावती का जन्म महोत्सव और गोंड महिला दिवस हर साल एक साथ ही अंतिम में गोंड महिला समिति के संगरक्षिका कि जो एक नियुक्ति पत्र नहीं दें पाई अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह के सारी टीम ने श्रीमती लिलावती देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया श्री दिनेश साह ने कि सभी महिलाएं टन,मन,धन से कर रही इसके लिए मैं सभी महिलाओं को धन्यवाद देता हूं इसके बाद सभी महिलाओं ने निर्णय लिया कि दोनों दिवस एक‌ साथ ही मनाएंगे हमेशा।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp