जमशेदपुर: सिटी पब्लिक स्कूल के 10वीं के बच्चों का हुआ 99% रिजल्ट

JAMSHEDPUR: आज दिनाँक 19 अप्रैल को सिटी पब्लिक स्कूल बारीडीह बस्ती जमशेदपुर के कक्षा 10 वीं के बच्चों का परिणाम जैक बोर्ड के द्वारा जारी किया गया। स्कूल का 99% रिजल्ट हुआ। इस संबंध में विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश्वर सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में परिणाम बेहतर होगा, काफी प्रयास किया जाएगा। इस सफलता के लिए विद्यालय में सभी शिक्षकों को उनका धन्यवाद देना चाहिए। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका उषा देवी ने कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी योगदान होना चाहिए। सबिता पांडे ने बेहतर परिणाम की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आने वाले समय में सिटी पब्लिक स्कूल हमारा बेहतर प्रयास करेगा।

 

विद्यालय में सभी शिक्षक, महेश दास, सीमा सिंह, नित्या विश्वकर्मा, शुष्मिता हेम्ब्रम सफलता के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp