जमशेदपुर: विश्व हिन्दू परिषद् एक विश्व स्तरीय धार्मिक एवं सामाजिक संगठन है. संगठन के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार का मंत्र लेकर निरंतर कार्यरत हैं. समाज में हिन्दू जीवन मूल्य तथा संस्कृति के उत्थान के लिए, मठ-मंदिरों की सुरक्षा, संत-महात्माओं तथा पुरोहितों की चिंता, गौ माता का संवर्धन- संरक्षण एवं गौ हत्या रोकने, लव-जेहाद से हिन्दू बहन, बेटियों की सुरक्षा को लेकर निरंतर प्रयासरत रहते हैं.
संगठन के कार्यकर्ता सभी अपने-अपने व्यक्तिगत कार्य नौकरी, वव्यसाय या पढ़ाई करते हुए संगठन के माध्यम से धर्म तथा देश कार्य में लगते हैं. परन्तु हिन्दू विरोधी सरकार द्वारा राजनीतिक दबाव देकर संगठन के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. जिसका विश्व हिन्दू परिषद् पुर जोर विरोध करता है. इसी विषय में ध्यान केन्द्रित कराने के लिए माननीय उपायुक्त महोदया जी को एक ज्ञापन दिनांक 29 मार्च 2023 बुधवार को दिया गया. मौके पर सिंहभूम विभाग बजरंग दल संयोजक जनार्दन पाण्डेय, जमशेदपुर महानगर से संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंग दल संयोजक मुन्ना दुबे, मातृशक्ति सह प्रमुख वंदना जी, धर्मयात्रा सह प्रमुख जितेंद्र प्रमाणिक, सामाजिक समरसता सह प्रमुख चंदन दास, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख कन्हैया पाण्डेय, पवन कुमार, हर्ष यादव, प्रदीप सिंह, सूरज कुमार तथा अन्य उपस्थित रहे.



