जमशेदपुर : सीजे डार्सेल्ल  लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एवं सुपर सोनिक लोजीस्टिक प्राइवेट लिमिटेड अपने 35वां सूरक्षा माह के मौके पर मानगो गोलचक्कर में वाहन चालकों को रोड सेफ़्टी के विषय में किया जागरूक

जमशेदपुर : सीजे डार्सेल्ल  लॉजिस्टिक्स  लिमिटेड एवं सुपर सोनिक लोजीस्टिक प्राइवेट लिमिटेड  अपने 35वां  सूरक्षा माह समारोह माना रहा है । इसके तहत आज  मानगो गोलचक्कर में  सड़क पर चलते वाहन चालकों को रोड सेफ़्टी के विषय में जागरूक कराया व बिना हेलमेंट वाहन चला रहे लोगो में हेलमेट का भी वितरण किया ।

इस दौरान लोगो को निम्न बातों से रूबरू कराया  गया -
यात्रा शुरू करने से पहले वाहन की स्थिति की जांच करें।
•  दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें । 
• दोनों वाहनों के बीच की दूरी का ध्यान रखें।


• वैध लाइसेंस के बिना गाड़ी न चलाएं।
• शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
• जब आप थकान महसूस कर रहे हों तो गाड़ी न चलाएं।
• यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा संकेतों का पालन करें।
• वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें
• वाहन चलाते समय तेज गति से वाहन न चलाएं। 

कार्यक्र्म को सफल बनाने में सीजे डार्सेल्ल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड से विकास नारायण वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा , संदीप सिंह सहायक प्रबंधक सुरक्षा , दीपक तिवारी वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा , -सौरभ सिंह सुरक्षा अधिकारी वही सुपर सोनिक प्राइवेट लिमिटेड से बी के तिवारी सुरक्षा प्रबंधक , हरि साहू सुरक्षा अधिकारी महत्वपूर्ण योगदान दिया ।  

खबरें और भी हैं...

Whatsapp