Jamshedpur : आज दिनांक एक जनवरी 2024, जहां पुरा देश नववर्ष पर खुशियां मनाते व्यतीत कर रहा है. वहीं जमशेदपुर के सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ एवं बीएसएसआर यूनियन ने नववर्ष के पहला दिन अपने संकल्पो के तहत जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए समाजसेवी दुर्गा प्रसाद दास, आल्पना भट्टाचार्य जी के सहयोग से केक कटिंग करते हुए दोपहर एवं रात्रि बेला उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था किया.
साथ ही साथ जमशेदपुर के वरीय पत्रकार साथी अभिजीत अधरजी के सुपुत्री श्रेया अधरजी को दो वर्ष के अंतराल में दो बार नेशनल एवं दो बार रीजनल में परचम लहराने के लिए सम्मानित किया गया. इसी के साथ जमशेदपुर के प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट राकेश सिंह, सुमित झा, संयुक्त सचिव अमित तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित पीसीजे के पदाधिकारियों के मोजुदगी में एवं पीएसएफ के निर्देशक के साथ संयुक्त रुप से जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव, जीएम एवं डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति, जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रिता सिंह, संस्था के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीपक कुमार मित्रा, निखिल मंडल, दीप सेन, तपन चंदा, कमला चंदा, वासुदेव दास, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू, मिहिर कुमार भट्टाचार्य, शुभेंदु मुखर्जी, मोहम्मद दानिश, विजोन सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, देवनाथ सिंह, आदि.