घाघीडीह क्लब ग्राउंड में मागे एवं बाहा पर्व से जुड़े पारंपरिक ‘हो’ गाने की शूटिंग का शुभारंभ

जमशेदपुर: आज सरना फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले न्यू घाघीडीह क्लब स्थित ग्राउंड में  मागे एवं बाहा पर्व से जुड़े पारंपरिक ‘हो’ गाने के शूटिंग का शुभारंभ आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष गोमेया सुंडी और संगठन साचिव उपेंद्र बानरा के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर एवं बीर सिंह बानरा (दिउरी) द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से पूजा कर किया गया. जिसमें मुख्य रूप से घाघडीह ग्राम के वरिष्ठ सदस्य, बस्तीवासियों के साथ साथ सरना फ़िल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर सावन सोय, जेना सोय, सनी कांडयंग, शिवनाथ दास, कैमरामैन प्रवीण जामुदा, कोरियोग्राफर राजूराज बिरुली, श्रुति सोय, गोमेया कांडयंग, हीरामुनी लागुरी आदि ऊपस्थित थे.

इस एलबम के गानों का मुख्य उद्देश्य है कि हो समाज की पारंपरिक और सांस्कृतिक पर्व के गानों की जानकारी समाज के हर एक तबके के लोगों तक म्यूजिकल वीडियोज के द्वारा पहुंचाया जाये. ताकि लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बनी रहे. सरना फ़िल्म प्रोडक्शन इस दिशा में विगत कुछ वर्षों से लगातार काम करते आ रही है. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp