जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी टेलीफोन एक्सचेंज रोड के एक बंद पड़े तीन मंजिला मकान में आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पंहुचकर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद एक अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई और आस पास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया था. मगर सही समय से अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि पूरा तीन मंजिला खाली पड़ा था और दो भाइयों में डिस्प्यूट की बातें और मकान में राह रहे एक भाड़ेदार से भी घर खाली करवाने को लेकर मकान मालिक का विवाद चल रहा था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. वंहीं पुलिस घटना की जानकारी ले रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.



