समाजसेवी बुधेश्वर भकत का हार्ट अटैक से निधन

पोटका: प्रखंड के कालिकापुर गांव के समाजसेवी बुधेश्वर भकत (60) का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. बुधेश्वर भकत कालिकापुर पंचायत समिति सदस्य दीपक भकत के चाचा थे. पंसस दीपक भकत ने बताया कि चाचा बुधेश्वर भकत पूरी तरह स्वस्थ थे. मंगलवार को घर पर अचानक छाती में दर्द उठा और बेहोश हो गए. उसके कुछ देर बाद ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बुधेश्वर जी गांव में सम्मानित व्यक्ति थे. वे शिक्षा प्रेमी थे. गांव के नेताजी सुभाष चंद्र हाई स्कूल के वह संस्थापक थे. गांव के हरेक समस्याओं के निदान में वे सदैव आगे रहते थे. उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. दिवगंत बुधेश्वर भकत के निधन पर मुखिया बाघराय मार्डी, पूर्व मुखिया होपना माहली, पूर्व मुखिया चांदमुनी माहली, योगेश भकत, हीतेश भकत, भोला प्रसाद गुप्ता सहित अन्य ने शोक जताया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp