मंदिर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर समिति के लोगों ने उपायुक्त से की मुलाकात, भू-माफिया पर कानूनी कार्रवाई हो

जमशेदपुर (आलोक पांडेय) : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर का विवाद बढ़ता जा रहा है. मंदिर समिति के लोगों ने समिति के ही श्याम सिंह पर जबरन मंदिर में ताला लगा कर अवैध रूप से निजी संपत्ति बताकर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा है. हालांकि इस मामले को लेकर समिति के लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. 

वर्तमान कमेटी का कहना है कि श्याम सिंह जबरन मंदिर को अपने कब्जे में कर लिया है और मंदिर के खाली जमीन पर उसकी नजर है. साथ ही मंदिर के खाली जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा है जो कि अवैध है. प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए भू माफिया पर कानूनी कार्रवाई करें.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp