मिट्टी बचाओ अभियान के तहत बिष्टुपुर श्रीराम मंदिरम और केरला समाजम सकूल की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली

जमशेदपुर: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव के मिट्टी बचाओ अभियान के तहत बिस्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम और गोलमुरी केरला समाजम स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में राम मंदिर स्कूल से गोपाल मैदान तक जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को बंजर होते मिट्टी के बारे में जागरूक करना है. संस्था के सदस्य माला मध्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी दुनिया की 52 प्रतिशत मिट्टी बंजर हो चुकी है. भारत की 62 प्रतिशत भूमि में जैविक पदार्थ 0.5 प्रतिशत से भी कम है जबकि इसे कम से कम 3 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक होना चाहिए. यूएसए की 50 प्रतिशत भूमि बंजर हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों के अनुसार अगर ऐसा ही चलता रहा तो

वर्ष 2045 तक विश्व की जनसंख्या 9 अरब को पार कर जाएगी और भोजन में 40 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी. अभी हर सेकण्ड एक एकड़ भूमि बंजर हो रही है. वर्ष 2050 तक विश्व की 90 प्रतिशत भूमि बंजर हो जाएगी तथा वर्ष 2060 तक पूरी पृथ्वी ही बंजर हो जाएगी. अगर अभी से मिट्टी को बचाने की ओर कदम उठाते हैं तो हम 15 से 20 वर्षों के अंदर मिट्टी को अच्छी स्थिति में ला सकते हैं और अगर हम 15 से 20 वर्षों के बाद इसे बचाने की ओर कदम उठाते हैं तो हमे 150 से 200 वर्ष लग जाएंगे. अतः सदगुरु जी ने विश्व के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सभी अपनी सरकारों से मिट्टी बचाने की मांग करें जिससे कि मानव अस्तित्व को बचाया जा सके.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp