जमशेदपुर : मानगो के एन एच 33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में कलश स्थापना के दिन से ही 21 महिलाओं के द्वारा व्रत रखकर मां दुर्गा का सामूहिक पाठ किया जा रहा है। सोसाईटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि 2016 से आशियाना अंनतारा सोसाइटी में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है प्रत्येक वर्ष कलश स्थापना के दिन से ही 21 महिलाओं के द्वारा सामूहिक व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा की जाती है । महालय के दिन स्वर्णरेखा नदी से कलश में जल लाकर महिलाओं के द्वारा पुजा स्थल में स्थापित किया जाता है उसके बाद प्रतिदिन सुबह और शाम सामूहिक पाठ कर मां की आरती और पुष्पांजलि की जाती है । विकास सिंह ने बताया कि पूरे पंडाल को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा।
महा सप्तमी से लेकर विजयदशमी तक समिति के रहने वाले सभी लोगों का सामूहिक प्रसाद और भोजन की व्यवस्था सम्मिलित रूप से एक स्थान में की जाती है । प्रत्येक दिन बच्चे , युवाओं,महिलाएं और बुजुर्गों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । महानवमी के दिन महिलाओं के द्वारा ओपन डांडिया का आयोजन होता है जिसकी तैयारी महिलाएं दो माह पूर्व से करती है। पूजा कमेटी में मुख्य रूप से विकास सिंह ,रंजन शरण, विकास शर्मा, ए के मैथी, बी के शरण, हरेंद्र सिंह,विद्या शरण, गीता महंथी, नीलम प्रसाद, कुसुम मिश्रा,शशि प्रसाद, मधु सिंह, शोभा सिंह, शुुभलक्ष्मी, अम्बिका ठाकुर , शांति झा, आरुषि, कमला, सुजाता, कालिन्दी देवी, रंजिता, सुधार झा, नम्रता देवी ,नीरू शरण, रजनीश सिंह, रविंद्र पठानिया, ए के शर्मा, लक्ष्मी सिंह, दीपा सिंह, रतन झा, शिवपुजन प्रसाद, राजन शर्मा, मुख्य रूप से शामिल है ।