जमशेदपुर : इएसआई अस्पताल के समस्याओं के निदान की मांग कों लेकर आगामी दिनों मे ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा आंदोलन

जमशेदपुर मे इएसआई अस्पताल के समस्याओं के निदान की मांग कों लेकर आगामी दिनों मे ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के द्वारा आंदोलन किया जायेगा, एक वार्ता के माध्यम से ऐटक के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी.

 ऐटक के प्रदेश सचिव अम्बुज ठाकुर ने इस बाबत कहा की जमशेदपुर मे इएसआई अस्पताल की वयवस्था चरमराई हुई है, आदित्यपुर स्थित इएसआई अस्पताल मे केवल 50 बेड है और जिला भर मे 2 लाख इएसआई कार्ड धारी मजदूर है, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों कों चिकित्सा का लाभ देने हेतु यह योजना चलाई जाती है और तमाम मजदूर अपने वेतन से इसके लिए भुगतान भी करते हैं, लेकिन चिकित्सा सुविधा के नाम पर मजदूरों के साथ एक भद्दा मज़ाक किया जा रहा है, यहाँ तक की अस्पताल से जो डाक्टर सेवानिवृरित हो चुके हैं उनके स्थान पर डाक्टरों की बहाली भी नहीं हो रही है, इन्होने कहा की इसे अब ऐटक बर्दाश्त नहीं करेंगी, इन्होने तमाम सम्बंधित पदाधिकारियों कों पांच सूत्री मांग पत्र भेजा है और इसके त्वरित समाधान की मांग की है, अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp