बोदरा बाबा की भविष्यवाणी सच साबित हुई, रामगढ़ उप चुनाव में सुनीता चौधरी का ही बजा विजयश्री का डंका

जमशेदपुर : झारखंड के रामगढ़ में हुए विधानसभा उपचुनाव में उड़ीसा बाबा विरो भोध्रो बोदरा जी के भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है. बाबा ने इस चुनाव से पहले ही साफ शब्दों में आजसू प्रत्यासी सुनीता चौधरी के जीत के बारे में अपनी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि झारखंड में जो उपचुनाव रामगढ़ में 27 फरवरी 2023 को होने जा रहा है उसमें एनडीए आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी जो कि वर्तमान में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की धर्मपत्नी है उनकी ही जीत होगी और श्रीमती चौधरी ही रामगढ़ की विधायक बनेगी जो शतप्रतिशत सच साबित हुआ. 

मतगणना सम्पन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा सुनीता चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. उड़ीसा बाबा ने चुनाव से पूर्व यह घोषणा किया था कि कोई कुछ भी कर ले, पर रामगढ़ उप चुनाव में सुनीता चौधरी का जितना तय है. वैसे पूर्व में भी बोदरा बाबा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई.  उदाहरण के तौर पर आपको बताते चलें कि 2019 में जब झारखंड विधानसभा चुनाव होने वाला था उस समय भी उड़ीसा बाबा ने यह भविष्यवाणी की थी चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले झारखंड में हेमंत सोरेन की ही सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन ही अगले मुख्यमंत्री झारखंड के होंगे और यह बात सत्य साबित हुई. इसी तरह की भविष्यवाणी उन्होंने दुमका उपचुनाव को लेकर की थी और वहां पर भी उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और बसंत सोरेन वहां से जीत कर विधानसभा गए और अब रामगढ़ उपचुनाव को लेकर की गई भविष्यवाणीयां भी शत प्रतिशत सच साबित हो गयी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp