जमशेदपुर : बीस सूत्री की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित की गई. जहां राज्य के मंत्री सह बीस सूत्री के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर मौजूद रहे.
इस दौरान जिले की उपायुक्त समेत तमाम विभागों के आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे वहीं बीस सूत्री के तमाम सदस्य भी यहां मौजूद रहे. बैठक के दौरान मंत्री मिथलेश ठाकुर ने तमाम योजनाओं के वस्तु स्तिथि की जानकारी हासिल की. साथ ही जिले के कार्यों पर अपनी संतुष्टि भी जताई. खासकर पेयजल, विद्दूत और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे चल रहे कार्यों पर उन्होने थोड़ी तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.



