जमशेदपुर : मल्टी होम सोल्युशन बिल्डींग, मानसरोवर लाईन साकची में उद्धमी सह समाजसेवी श्री रवी जायसवाल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उनके इस्ट मित्र बंधु-बांधव के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे जिसमें सभी को अबीर का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने मिडिया की सराहना करते हुए कहा कि मिडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और यह देश एवं समाज में हो रहे बदलाव का एक आईना है जो देश एवं समाज के उन्नति में एक अहम रोल अदा करता है। पूनः उन्होंने कहा कि हमने समाज के निचले तबके के उत्थान एवं उन्हें जरूरत के समय पर मदद देने के रूप में एक छोटा सा प्रयास किया है और भविष्य में समाज से और अधिक जुड़ने एवं उनके समस्याओं के निदान में हर सम्भव प्रयास करेंगे।