अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलआईसी ने किया महिला अभिकर्ताओं को सम्मानित

जमशेदपुर : एलआईसी जमशेदपुर मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर शाखा के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम में पुरे भारत वर्ष में लगभग 14 लाख अभिकर्ता है , जिसमे महिलाओ की अच्छी भागीदारी है , इसी क्रम में महिलाएं अपने घर परिवार को देखते हुए , सामाजिक जीवन में अपनी भागीदारी दिखाते हुए वो भारत की विकास में अपनी अहम भूमिका निभाती है, उन्होंने बताया कि उनके टीम में कुल 47 अभिकर्ता है जिसमे 23 अभिकर्ता महिला है तो जिस तरह से हर जगह महिला कंधे से कंधा मिलाकर चलती है उसी तरह से फिल्ड के इन बाधायो को पार करते हुए बीमा का भी कार्य अच्छे से करती है ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महाशिवरात्रि में सभी महिलाएं उपवास में थी, इसलिए आज मनाया गया । जिसमे टीम के लीडर धर्मेंद्र कुमार ने अपने टीम की महिलाओ को अंगवस्त्र देकर और मिठाई खिला कर सम्मानित किया । चुकी बसंत का भी मौसम आ गया है साथ ही अबीर लगा कर आपस में होली मिलन समारोह भी मनाया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ बीमा सलाहकार धर्मेंद्र कुमार ने किया एवम महिलाओ को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी ।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित होने वाले अभिकर्ता में सीमा देवी , बिनीता देवी , गीता कुमारी , माला कुमारी , अर्चना शर्मा , नीतू शर्मा , रीना देवी , लक्षमी सोरेन, प्रह्लाद कुमार व अन्य महिलाएं उपस्थित रहे । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp