लोहरदगा: सीठीयो कोयल नदी में डूबा 13 वर्षीय बालक,स्थानीय गोता खोर बालक को ढूंढा

लोहरदगा: लोहरदगा जिला अंतर्गत लोहरदगा भंडरा पथ स्थित सीठियो पुल के नीचे कोयल नदी में एक 13 वर्षीय किशोर डूब गया है।बताया जाता है कि लोहरदगा राणा चौक से कोयल नदी स्नान करने तीन बालक एवं एक युवक गया था। कोयल नदी में  पानी के किनारे बालू पर कपड़ा खोलकर नहाने के लिए जैसे ही उतरा कि डूबने लगे तीनों को डूबते देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने दो बालको को सुरक्षित पानी से निकाल लिया जबकि तीसरा बालक डूब गया।

बताया जाता है कि राणा चौक लोहरदगा निवासी राजीव गुप्ता के पुत्र कुबेर राज उम्र 13 वर्ष उसके साथी पवन रजक पिता नरेश रजक एवं अतुल महतो पिता राजू महतो के अलावा सतीश रजक पिता बबलू रजक उम्र 23 वर्ष कोयल नदी सीठियो में नहाने गया था। दो को डूबने से स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि एक बालक कुबेर राज की तलाश स्थानीय गोताखोर के द्वारा किया गया। काफी प्रयास के बाद कुबेर राज को पानी से निकालने में स्थानीय गोताखोर समर्थ रहा। वही आननफानन में पुलिस द्वारा कुबेर राज को अस्पताल ले जाया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp