फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से पहले सरकार सर्वे करके उनको बसाने का करे काम

जमशेदपुर: साकची फुटपाथ दुकानदार श्रमिक कलेक्टिव लीडर्स एवं सोशल चेंज एजेंट के सदस्यों ने साकची में बैठक कर शहर में विभिन्न जगहों पर फुटपाथ विक्रेताओं को हटाने को लेकर चर्चा किया गया व इस नीति का विरोध करते हुए फुटपाथ विक्रेताओं के हित में बने कानून को लागू करने की सरकार से मांग की.

इस कानून के तहत धारा 3 का तीसरा प्वाइंट एवं धारा 18, 19 तथा धारा 27 एवं धारा 33 का पालन करते हुए फुटपाथ विक्रेताओं को सहयोग करने का आग्रह किया. साथ ही उन लोगों ने फुटपाथ विक्रेताओं को उजाड़ने से पहले सभी का सर्वें करके उसे वेंडर जोन बनाकर बसाने की झारखंड सरकार से मांग की है. ताकि वे लोग अपनी जीविका को अच्छे से चला सकें.

मौके पर अशोक अग्रवाल, रंजन मिश्रा, फैयुद्दीन, सदाव, गुलशन आरा, शबाना खातून, अख्तर खान, अनवर खान आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम में मनोज कुमार भी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp