मारवाड़ी युवा मंच स्टील शाखा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में NTTF के 200 छात्रों के बीच कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया आयोजित


जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस एनटीटीएफ के २०० छात्रों के बीच कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कैंसर सरवाइवर एवं मोटिवेशनल स्पीकर जबलपुर से आई  श्रीमती नीलम शर्मा जी, ब्रह्मानंद हस्पताल के सीनियर oncologist डॉक्टर अमित कुमार जी , मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड एवं मैसेज आयरन लेडी श्रीमती रितु रुंगटा जी एवं Nttf की  प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीता जोसब उपस्थित थी।

अध्यक्ष मोहित मूनका ने कहा "विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। यह दिन तंबाकू के उपयोग के खतरों और विश्व स्तर पर तंबाकू की खपत को कम करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है"। 

Dr Amit ने कहा "विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया भर में लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने और गैर-धूम्रपान पहल को बढ़ावा देने के लिए 1987 में इस वार्षिक अभियान की शुरुआत की। इस वर्ष का थीम we want food not tobacco है।

नीलम शर्मा से कहा" तम्बाकू का उपयोग दुनिया भर में रोकथाम योग्य मौतों का प्रमुख कारण है और इसके परिणामस्वरूप कैंसर, हृदय रोग, श्वसन रोग और अन्य बीमारियों सहित लाखों घातक स्वास्थ्य प्रभाव हुए हैं"।

आयरन लेडी के नाम से मशहूर श्रीमती रितु रुंगटा ने अपने कैंसर की कहानी एवं उससे क्या परेशानी और किस तरीके से उसे लड़कर वापस आने का जज्बा स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया।

NTTF के प्रिंसिपल  श्रीमति प्रीथा जोसेब बच्चों को इस अवेयरनेस प्रोग्राम को ना कि एक श्रोता कि तरह सुनने को बल्कि उसे अपने असल जिंदगी में अमल करने के लिए अपील किया।

शाखा अध्यक्ष मोहित मूनका द्वारा सभी स्पीकर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन शाखा के मिशन कैंसिल जागृति के संयोजक श्री निलय अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

 मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की ओर से अध्यक्ष मोहित मूनका, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,संयोजक निलय अग्रवाल,रोहित अग्रवाल, पवन छाछरिया एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp