एक्सएलआरआई ने जीता ईएफएमडी ग्लोबल केस राइटिंग कंपीटीशन 

जमशेदपुर: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) ने प्रतिष्ठित ईएफएमडी (यूरोपियन फाउंडेशन फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट) ग्लोबल केस राइटिंग कंपीटीशन अवार्ड 2022 जीता है. एक्सएलआरआई केस रिसर्च एंड सिमुलेशन डेवलपमेंट सेंटर (एक्सएल-सीआरएसडीसी) की ओर से पिछले दिनों एक केस स्टडी की गयी थी. जिसे संस्थान के प्रोफेसर त्रिलोचन त्रिपाठी व प्रोफेसर बेणुधर साहू ने लिखा है. उक्त केस स्टडी को अमेरिका के द अमेरिकन यूनिवर्सिटी इन काहिरा (एयूसी) के स्कूल ऑफ बिजनेस ने मिडिल इस्ट एंड नॉर्थ अफ्रीका बिजनेस केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी करार दिया है. 

एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि उक्त केस स्टडी में यूएइ की एक फर्म ट्रकर के बिजनेस मॉडल को लेकर एक रिसर्च की गयी है. जिस रिसर्च में इस बात का उल्लेख किया गया है कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) व मशीन लर्निंग (एमएल ) का इस्तेमाल कर ट्रकर के बिजनेस मॉडल में अमूल चूल परिवर्तन किया गया. एआइ व एमएल के इस्तेमाल से अपने ग्राहकों तक तेजी से कैसे किसी त्रुटि के पहुंचा जा सकता है, इससे संबंधित केस स्टडी को तैयार किया गया था. साथ ही इसके जरिये इनोवेटिव आइडिया को धरातल पर उतारने से पूर्व किये जाने वाले रिसर्च को भी बारिकी से उल्लेख किया गया है. 

इस अवार्ड को जीतने के बाद एक्सएलआरआई केस रिसर्च एंड सिमुलेशन डेवलपमेंट सेंटर के एसोसिएट डीन प्रोफेसर त्रिलोचन त्रिपाठी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आयोजित केस स्टडी इस कंपीटीशन में पूरी दुनिया के बिजनेस स्कूलों की ओर से केस स्टडी प्रस्तुत किया गया था. जिसमें एक्सएलआरआई को यह सम्मान मिला, यह अपने आम में नायाब अनुभव है. एक्सएलआरआई ने अपनी गुणवत्ता को एक बार फिर वैश्विक स्तर पर साबित किया. वहीं, प्रोफेसर बेणुधर साहूने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का हिस्सा होना ही काफी गौरवमयी क्षण था.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp