जमशेदपुर : श्री श्री काली पूजा महादेव मंदिर पूजा समिति  हरहरगुट्टू देवता भवन के समीप मां काली का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न

 

जमशेदपुर के श्री श्री काली पूजा महादेव मंदिर पूजा समिति  हरहरगुट्टू देवता भवन का भूमि पूजन  कमेटी के अध्यक्ष श्री अमित सिंह की अध्यक्षता में किया गया। पंडाल का भूमि पूजन करने हेतु जमशेदपुर के समाजसेवी मुख्य अथिति के रूप में अरविंद सिंह  उर्फ छोटू सिंह एवं जमशेदपुर के भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के द्वारा किया गया । इसमें उपाध्यक्ष सन्नी सिंह, कोषाध्यक्ष लालू सिंह, महासचिव प्रवीण सिंह एवं राजेश सिंह,  पूजा कमेटी के संस्थापक बबुआ सिंह  एवं रोहित कुमार , शंकर कुमार, अमित कुमार ,गौरव कुमार , नीरज सिंह, अमित कुमार उपस्थित के अलावे कमेटी के सदस्य गण एवं बस्ती वासी शामिल थे। महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि यह पूजा समिति द्वारा 2012 से प्रति वर्ष भव्य रूप से आयोजित किया जाता है | इस बार पंडाल का दृश्य नेपाल का एक पशुपतिनाथ मंदिर है जिसको बंगाल के कारीगर द्वारा बनाया जाएगा। इस पंडाल  का उद्घाटन 11-11-23 को शाम 7 बजे 
इसके बाद समिति के सदस्य एक साथ बैठकर इस वर्ष की पूजा को अच्छे से संपन्न करने की योजना बनाया गया। पूजा पंडाल और विद्युत सज्जा शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp