जमशेदपुर में प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन की बड़ी पहल: 65 सबर परिवारों को दो महीने का सूखा राशन और फर्स्ट ऐड किट प्रदान किया गया!

जमशेदपुर मे समाज सेवा के क्षेत्र मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतिक संघर्ष फाउंडेसेन द्वारा एक बार फिर समाज के अंतिम तबके के सहायता हेतु बड़ा कदम उठाया गया जहां एक सबर गावं मे निवास करने वाले 65 परिवार को दो महीने का सूखा राशन उपलब्ध करवाया गया, समाजसेवी रहे स्वर्गीय आशीष डे के 72 वें जयंती के उपलक्ष्य मे जिले के पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती गावं धानगेम गावं मे निवास करने वाले 65 परिवार के बिच पहुँचकर इनके द्वारा सूखा राशन उपलब्ध करवाया गया, वहीँ गावं मे मौजूद स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों के उपयोग हेतु फर्स्ट ऐड किट प्रदान किया गया, इस दौरान स्वर्गीय आशीष डे की पत्नी डोलन डे समेत उनका पूरा परिवार एवं फाउंडेशन के तमाम सदस्य उपस्थित रहे, तमाम सबर परिवार राशन पाकर काफ़ी खुश नजर आये, इस दौरान फाउंडेसन के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा की इन सबर परिवारों का जीवन काफ़ी कठिन है और पूरा भारत देश इनके संरक्षण मे जुटा है, ऐसे मे फाउंडेशन भी इस अभियान मे जुड़कर अपने स्तर पर इन्हे मदद करने एवं इनके उत्थान मे जुटा है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp