जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अपने पूर्व निर्धारित दो दिवसीय भूख हड़ताल पर सोमवार को वीर युवा सेना के सदस्य बाजार समिति के सामने बैठे है. अपनी मांगों के संबंध में वीर युवा सेना के संरक्षक वीर सिंह देवगम ने कहा कि परसुडीह क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है वहीं पानी की पाइप लाइन के लिकेज से सड़क पर पानी बह रहा है.
परसुडीह क्षेत्र के गली कूचे की सभी सड़कें टूटी-फूटी हैं, जिससे क्षेत्र में पैदल चलना दूभर हो गया है. सड़क की स्थिति खराब है ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं राशन कार्ड, राशन वितरण, पीएम आवास को लेने में बहुत कठिनाई उत्पन्न होती है. बिजली कटने की समय सीमा तय होनी चाहिए और पानी सप्लाई का समय भी निर्धारित होना चाहिए. सड़कों का निर्माण हो. इन्हीं सभी समस्याओं के समाधान को लेकर वीर युवा सेना द्वारा दो दिवसीय 12 व 13 दिसंबर तक भूख हड़ताल रखा गया है.



