आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने ऑटो क्लस्टर आदित्यपूर के साथ किया एमओयू ,श्रीनाथ विश्वविद्यालय और ऑटो क्लस्टर आदित्यपूर दो पक्ष के रूप में करेगी काम

जमशेदपुर:आज दिनांक 25.02.2023 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने ऑटो क्लस्टर आदित्यपूर के साथ एमओयू किया । इस एमओयू में श्रीनाथ विश्वविद्यालय और ऑटो क्लस्टर आदित्यपूर दो पक्ष के रूप में कार्य करेंगे। इसमें पहला पक्ष श्रीनाथ विश्वविद्यालय होगा तथा दूसरा पक्ष ऑटो क्लस्टर आदित्यपुर होगा जो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कई तरह की औद्योगिक जानकारी देने में सहायता करेगा । 

इसमें श्रीनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऑटो क्लस्टर कई तरह की सुविधाएं प्रदान करेगा ,जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण और दौरे , उद्योग और संस्थान के बीच बातचीत होगी तथा उद्योगों के नवीनतम विकास/आवश्यकताओं के बारे में एक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी;  द्वितीय पक्ष प्रथम पक्ष के संकाय और छात्रों को अपनी समूह कंपनियों का दौरा करने और प्रथम पक्ष के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति देगा।  ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से छात्रों के काम को आत्मविश्वास और सुगम परिवर्तन प्रदान करेगा।


इसके अन्तर्गत अतिथि व्याख्यान भी हुआ करेंगे । प्रौद्योगिकी प्रवृत्तियों और प्रशिक्षित छात्रों का प्लेसमेंट में भी ऑटो क्लस्टर के द्वारा श्रीनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सहयोग मिलेगा । ऑटो क्लस्टर के तथा आज के औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय तैयार करेगा साथ ही ऑटो क्लस्टर विद्यार्थियों के प्रशिक्षण में सहयोग करेगा । 

इस एमओयू के लिए ऑटो कलस्टर की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुरेश नारायण ठाकुर तथा ऑटो क्लस्टर के प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनु कुमार उपस्थित थे श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से सहायक प्राध्यापक श्री संतोष कुमार, श्री सुधांशु शेखर महतो, श्री अनुज कुमार तथा श्रीमती सुमन सिंह उपस्थित थी । श्री संतोष कुमार ने इस एमओयू पर बात करते हुए मीडिया से कहा की इस तरह से हम अपने विद्यार्थियों को सुगमता के साथ कई चीजों की जानकारी दे सकेंगे जो उनके भावी जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp