चाकुलिया: सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार चाकुलिया थाना अंतर्गत मौराबांधी एवं मधुपुर तथा NH स्थित भाई-भाई होटल, मिठू होटल, समीर होटल एवं त्रिलोक होटल में अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु तलाशी सह छापामारी की गयी. तलाशी सह छापामारी के क्रम में विभिन्न ब्रांड का बंगाल में बिक्री हेतु अधिकृत अवैध विदेशी शराब एवं बियर बरामद किया गया. अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.
जब्त प्रदर्श:
1. विदेशी शराब- 23.91 लीटर
2. बियर- 15.6 लीटर
3. महुआ शराब- 45.0 लीटर.



