गोविंदपुर जलापूर्ति योजना बना भ्रष्टाचार का अड्डा- डॉ परितोष सिंह

जमशेदपुर:  विगत चार-पांच वर्षों से गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में जिस प्रकार अनियमितता बरती जा रही है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना भ्रष्टाचार का अड्डा है। 2011 में शुरू की गई यह योजना आज 2023 में भी अपूर्ण है इसके लिए जिम्मेदार कौन है? विगत 4 दिन पहले शटडाउन लेकर लीकेज मरम्मतीकरण का कार्य करवाया गया था। आज सुबह उसी जगह फिर से मेन पाइप लाइन में लीकेज हो गया है।

इसके साथ ही साथ 2 जगहों पर और मुख्य पाइप लाइन जो 700 डाया का है उसमें लीकेज हो गया है लगभग हजारों लीटर पानी रोज यहां से बर्बाद हो रहा है। पेयजल विभाग के अधिकारी चीर निद्रा में सोए हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार है?स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा है 237 करोड़ की योजना में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच हो ।इतनी बड़ी अनियमितता के बावजूद अभी तक विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है।  लूटने के लिए विगत 4 महीने पहले बिरसानगर के किसी ठेकेदार को 9 करोड़ रुपए के लगभग का टेंडर मिला पर वह भी अभी तक फील्ड में नही पहुंचे है,अपने घर में सोए हुए हैं।

पुनः पांच करोड़ रुपए का टेंडर निकला है। मगर धरातल पर कुछ दिख नहीं रहा है। चारों तरफ गोविंदपुर की सड़कों पर पानी बह रहा है। पानी लीकेज की समस्या के चलते सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। नरकीय स्थिति में गोविंदपुर के लोग जीने को विवश हैं। जिले के वरीय पदाधिकारी को लगभग दो लाख की आबादी की कोई चिंता नहीं है। अपने स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि सुबह से शाम जनता के बीच पूरी तत्परता और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं मगर बिना वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से यह मामला सुलझने वाला नहीं है। बहुत जल्द पंचायत प्रतिनिधि वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर इन सब समस्याओं से अवगत कराएंगे और अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं होता है तो अब आर-पार की लड़ाई चालू की जाएगी ।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा महेंद्र मुर्मू प्रशांत चौधरी सुरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp