जमशेदपुर: 72, घंटा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो नहीं तो होगा आंदोलन - बाबर खान

जमशेदपुर: झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में विधुत उप केंद्र के रख रखवा (मींटेंस)के नाम पर आवासीय क्षेत्र में 7/7 घंटा बिजली कटी जारही है। लेकिन बिजली की आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। कभी विद्युत उप केंद्र तो कभी ग्रिड का शेडिंग से विद्युत उपभोक्ता काफी निराश हैं। जो काम भीषण गर्मी स पहले करना चाइये विभाग खतरनाक गर्मी में करता है। इस के बावजूद हल्की हवा और बारिश हुई के घंटों पावर काट दिया जाता है। झामुमो नेता बाबर खान ने कहा विभाग की लचर व्यवस्था का नतीज़ा है कि आम आदमी को 24/ घंटा में 12 घंटा ही बिजली मिल पा रहा है। जो बहुत ही गंभीर मामला है। विभाग के प्रति विद्युत उपभुक्ता अकरोशित हो रहे हैं। 


बाबर खान ने कहा बहुत जल्द झामुमो प्रतिनिधि मंडल बिधूत महा प्रबंधक से मिलकर जन हित मे विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से करने का मांग करेगा। यदि दिए हुए समय में विधुत आपूर्ति में सुधार नहीं हुई तो। झामुमो विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरोध में कड़ा रुख अख्तियार करेगी। बाबर खान ने कहा हेमंत सरकार विधुत आपूर्ति पर सख्त आदेश विभाग को दिया है की बिजली की कटौती आवासीय क्षेत्र में नहीं हो। लेकिन विभाग की लापरवाही बरतने के कारण आम जनता तरही तरही हो रही है। बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या होजती है। 
बाबर खान ने कहा कि 72/ घंटा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हुई तो विद्युत महा प्रबंधक का घेराव किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp