जमशेदपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. 23-24 दिसंबर की देर रात करीब 11.30 बजे से 02.00 बजे तक पटमदा सीओ एवं कमलपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम कुमीर एवं महुलतल से गिट्टी लदे 4 ट्रक जब्त किए गए. सभी वाहन बंगाल नंबर के थे. वाहनों को जब्त कर कमलपुर थाना में रखा गया है.



