अखंड सम्मेलन के दूसरे दिन समवेत उपासना से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम

जमशेदपुर : बंगाल क्लब, साकची में झारखंड सम्मिलित अखंड संगठन द्वारा समवेत उपासना के साथ आज दूसरे दिन अखंड सम्मेलन का दूसरे दिन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. हजारों शिष्यों द्वारा एक साथ बैठकर समवेत उपासना किए. हरिओम के भजन से सारा माहौल भक्तिमय हो उठा. 9.30 बजे तक उपासना का कार्यक्रम चला इसमें संगठन प्रधान तपन ब्रह्मचारी भी उपस्थित थे. उसके बाद नगर संकीर्तन परिक्रमा हुआ. 

अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया गया. अपराह्न 3 बजे से स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव जी महाराज के भावार्थ से जुड़े कार्यक्रम हुआ. जमशेदपुर, धनबाद, गुरूधाम से आए गुरु भाई बहनों द्वारा गुरुजी के विचार, संगीत, योगिक आसन मुद्रा प्रदर्शन आदि कई कार्यक्रम स्वामी जी के जीवनी से जुड़े सम्पन हुए. झारखंड के कई जिलों से तथा कोलकाता से गुरुभाई बहनों ने सम्मिलित हुए. सर्व श्री संजीव चंद्र राय, रामकृष्ण मिश्र, देवाशीष घोष, उदयन बसु, विश्व मालाकार, विश्वनाथ कर, असित वरन पाल, चंदन मोहंती, देबाशीस नाहा तथा काफी संख्या में गुरु भाई बहन शामिल हुए. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी और सेवक श्री शशांक गांगुली ने दी है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp