जमशेदपुर फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के तत्वाधान मे मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जहाँ डिलरों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं के निदान को लेकर आगे की रणनीति तय की गई।
बैठक मे पुरे जिले के सभी प्रखंड से डीलर मौजूद रहे, मुख्य रूप से डिलरों को गोदाम से दिये जा रहे कम राशन तथा डीलर को दिये जाने वाले अनुकम्पा का लाभ एवं इनके कमिसन के बढ़ोतरी को लेकर यहाँ चर्चा की गई, एसोसिएशन के सदस्यो ने कहा की क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भी विधानसभा मे इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई हैं और यह बात राज्य के मुख्यमंत्री तक भी पहँची हैं लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग इन मामलों पर ज्यादा रूचि नहीं दिखा रही हैं, जिससे सभी डीलर नाराज हैं, इन्होने कहा की तमाम डीलर एसोसिएशन के नेतृत्व मे इसको लेकर एक जोरदार आंदोलन करेंगे जिसको लेकर भी इस बैठक मे रणनीति बनाई गई।



