संध्या गश्ती के दौरान डोबो दोमुहानी से अवैध विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

जमशेदपुर: सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार संध्या गश्ती के क्रम में सोनारी थाना अंतर्गत डोबो-दोमुहानी पुल से एक टेम्पो में अवैध विदेशी शराब लादकर आते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. 
जब्त प्रदर्श में : 
1. Goa kick whisky 750ml - 19 पेटी (171.0 लीटर)
2. एक पियागो टेम्पो (JH05Z-9133).

खबरें और भी हैं...

Whatsapp