अब नहीं होगी अकेले रहने वाले बुजुर्गो को परेशानी, केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर की अनोखी पहल, पढ़ें पूरी खबर

जमशेदपुर :  एम जी एम थाना अन्तर्गत पुष्पांजलि अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मीरा बनर्जी अकेले रहती थी कल रात में अचानक उसकी मृत्यु हो गई।पड़ोसियों को इसका तब पता चला जब उसके फ्लैट से दुर्गंध आने लगी। आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं। ऐसे बुजुर्गों की सहायता के लिए सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर ने एक वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र की स्थापना किया है जिसके संयोजक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव जिनका मोबाइल नंबर 8340574443 है को बनाया गया है। इसलिए पूर्वी सिंहभूम के वैसे वरिष्ठ नागरिक जो अपने घरों में अकेले या सिर्फ पति-पत्नी रहते हैं को जानकारी दी जाती है कि वे लोग अपने सम्पर्क का पूरा विवरण उनके मोबाइल नंबर पर दें। हमारी समिति ऐसे बुजुर्गों की जानकारी प्रति दिन सुबह लेगी और उन्हें हर तरह की सुविधा अपनी तरफ या प्रशासन की तरफ से दिलाई जाएगी। अगर किसी के बेटे उनकी अवहेलना करते हैं तो वे इस मोबाइल नंबर 6291707968 पर सम्पर्क करें। जिससे इस तरह की अप्रिय घटना की नौबत नहीं आएगी और घर से दुर्गंध नहीं आयेगी। आज जहां लोग जाति धर्म सम्प्रदाय और राजनीति तक ही उलझ कर रह गए हैं वहीं हमारी समिति मानवता की सेवा के लिए समर्पित है 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp