जमशेदपुर: आम लोगों की समस्याओं के निवारण को लेकर भातीय जनता पार्टी के मानगो कार्यालय से व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंहके नेतृत्व में चलित वैन को झंडा दिखाकर किया रवाना

जमशेदपुर: आम लोगों की समस्याओं के निवारण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मानगो कार्यालय से व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह के नेतृत्व में चलित वैन को झंडा दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के सांसद विधुत वरण महतो मौजूद थे । 

 

 पेंशन राशन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड जैसे सरकारी योजनाओं के लिए आम लोगो को कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है ऐसे में अंतिम व्यक्ति तक यह सुविधा पहुंचे इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह ने चलित वैन को अपने कार्यालय से झंडा दिखाकर रवाना किया।  यह वैन पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा, इस वैन के माध्यम से जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है, वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है, पेंशन राशन कार्ड जैसी सुविधाओं से वंचित हैं वैसे लोगों का फॉर्म भरवा कर जल्द से जल्द इस सुविधा से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।  जानकारी देते हुए व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक  नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कर्तव्य को निर्वहन कर रही है अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचे इसे लेकर पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर कार्य कर रही है इसी कड़ी में इस वैन को रवाना किया जा रहा है ताकि अंतिम व्यक्ति तक किसी भी सुविधा से वंचित न रहे उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिले के सांसद विद्युत वरन महतो का भी महत्वपूर्ण योगदान है । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp