एनएच33 पर रिटेल शॉप पर हमला : स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस , हमलावरों के वाहन को पुलिस ने किया कब्जे में!

जमशेदपुर, मानगो : 13 अगस्त की रात करीब 12 बजे एनएच33 के पास स्थित एक रिटेल शॉप पर हथियारों से लैस एक समूह ने हमला किया। यह घटना फाइवएस डिजिटल के नजदीक हुई, जहां दुकान मालिक सुंजय पर हमला करने का प्रयास किया गया। लेकिन घटना के समय स्थानीय लोगों की भीड़ ने तुरंत इकट्ठा होकर दुकान मालिक को बचा लिया। हमले के बाद हमलावरों में से चार मौके से फरार हो गए, जबकि एक हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पकड़े गए हमलावर को हिरासत में ले लिया। साथ ही, पुलिस ने हमलावरों के वाहन, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और फरार हमलावरों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस से दुकान मालिक सुंजय की जान बच गई।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp