जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो प्रकरण मे जमशेदपुर की महिला के स्पस्टीकरण के बाद विधायक सरयू राय द्वारा दोबारा उठाये गए सवाल का कटाक्ष करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक के चरित्र के स्पस्टीकरण की मांग विधायक सरयू राय से की हैं, एक वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने यह स्पस्टीकरण माँगा है।
वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो प्रकरण मे मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद रिपोर्ट दर्ज करवाया हैं और पुलिस उसकी जाँच कर रही हैं लेकिन इस मामले मे विधायक सरयू राय जबरन घुसने का प्रयास कर रहें हैं जबकि रांची और जमशेदपुर दोनों ही इलाकों से दोनों महिलाओं ने सामने आकर वीडियो को गलत करार दिया हैं, जबकि विधायक सरयू राय इस महिला को ही जेल भेजनें की बात कर रहे हैं, जिला अध्यक्ष ने कहा की विधायक सरयू राय दूसरों के चरित्र पर सवाल खड़ा करते हैं जबकि उन्होंने आज तक जनता को ये नहीं बताया की जो महिला रामार्चा पूजा के दौरान उनके बगल मे वर्षो से बैठती हैं वो उनकी कौन लगती हैं, चुंकि सनातन धर्म मे उक्त स्थान पर केवल पत्नी को बैठने का अधिकार होता हैं, उनको जनता को इसका स्पस्टीकरण देना चाहिए।



