गोगो दीदी योजना के नाम पर फॉर्म की धांधली का आरोप: पोटका में भटक रहे लोग, कुछ के लिए कमाई का जरिया

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मईया सम्मान योजना के जवाब में शुरू की गई 'गोगो दीदी योजना' पोटका और हाता क्षेत्र के लोगों के लिए उलझन बन गई है। योजना का फॉर्म जमा करने के लिए लोग भारी संख्या में पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के आवास के चक्कर लगा रहे हैं। इस मामले में चापी गांव के अनीता सरदार, जयंती सरदार एवं अन्य लोगों ने कहा कि उन्हें यह फॉर्म स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पांच रुपये में मिला है। लेकिन जब वे इसे जमा करने पहुंचे, तो निराश होकर लौटना पड़ा।

 

पूर्व विधायक मेनका सरदार के आवास पर फॉर्म जमा कराने आए लोगों को यह कहकर लौटा दिया गया कि यह असली फॉर्म नहीं है, बल्कि फोटो कॉपी है। भाजपा नेता विभीषण सरदार ने लोगों को समझाया कि फॉर्म यहां जमा नहीं होंगे, बल्कि जहां से फॉर्म मिला है, वहीं जमा करना होगा। इस पर लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन उनके चेहरे पर अब भी असमंजस दिख रहा था। 

 

इस योजना से जुड़ी उम्मीदों के चलते लोग भटक रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फॉर्म जमा करने के बाद हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। हालांकि, जानकारों का कहना है कि यह योजना अभी शुरुआती चरण में है और बूथ कमिटी प्रभारियों के जरिए फॉर्म एकत्र कर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...