Red Cross Jamshedpur NEWS: डेंगु के मरीजों के लिए आज चार एसडीपी डोनेशन

जमशेदपुर :  3 सितम्बर। डेंगू मरीजों को लगातार प्लेटलेट्स की आवश्यकता को देखते हुए आज जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में रविवार के बावजूद रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के प्रयास से चार रक्तदाताओं ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स का डोनेशन किया, जिनमें टाटा स्टील कर्मी शशि शेखर प्रसाद ने पहला एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने एक रक्तदान पहले किया है, इसी तरह अजीत कुमार सिंह ने पहला एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 14 बार रक्तदान किया है।

टाटा स्टील कर्मी अजय कुमार सिंह ने 6ठी बार एसडीपी दान किया, उन्होने 28 बार नियमित रक्तदान भी किया है। इसी क्रम में टाटा स्टील कर्मी दिलीप कुमार आचार्य ने 8वीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 36 बार नियमित रक्तदान भी किया है। रेड क्रॉस सभी युवा रक्तदाताओं से अपील करता है कि वे एसडीपी को लिए अपना सैंपलिंग करवायें ताकि उनके प्लेटलेट्स का स्तर उपयुक्त होने पर जरूरत के अनुसार उनसे एसडीपी का आग्रह किया जा सके। इस कार्य में वे रेड क्रॉस की टीम लगातार तत्पर है, कोई भी रक्तदाता रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह (9234133921) तथा श्याम कुमार (9234749803) से सम्पर्क कर सकते हैं।

आज प्लेटलेट आपूर्ति हेतु रेड क्रॉस द्वारा गालुडीह के धालभूमगढ़ मत्स्य जीवी सहयोग सहकारी समिति के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर से प्राप्त 90 रक्तदान से प्लेटलेट्स बैग बनाकर आरडीपी (रैंडम डोनर प्लेटलसेट्स) की आपूर्ति भी की जायेगी ताकि जरूरतमंदों को प्लेटलेट्स की मात्रा मिलती रहे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp